
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के संझौली प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान एक ग्रामीण बच्चे ने पिता के नाम पर रुके मजदूरी के पैसे के भुगतान की मांग की। जिसे सुनकर जिले के डीएम चौंक गए। दरअसल, 6 महीने से भुगतान नहीं होने से वो काफी परेशान था। ऑफिस का चक्कर लगाते लगाते कोई सुन नहीं रहा था। जिले के डीएम ने डीपीओ को इस मामले की जांत करने का आदेश दिया। ज्यादातर लोगों ने अंचल के साथ ही राशन कार्ड से जुड़ी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। मौके पर जिप उपाध्यक्ष वंदना राज, डीडीसी शेखर आनंद आदी मौजूद थे। उघोग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना व स्टार्टअप योजना व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की जानकारी से अवगत कराया। उद्घाटन डीएम नवीन कुमार , एसपी विनीत कुमार , डीडीसी , जिप उपाध्यक्ष वंदना राज , प्रमुख समीरचंद , एसडीओ उपेंद्र पाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद, डीसीएलआर अविनाश सिंह , बीडीओ सैयद सरफराजुदिन अहमद , सीओ शिबू , सीएस केएन तिवारी , डीपीआरओ धर्मवीर सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहें। संचालन एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल ने किया।