
सासाराम (रोहतास) सरकार के 20 सूत्री समिति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रालोजपा के जिला प्रवक्ता राजेंद्र पासवान ने डिजिटल बयान जारी कर कहा है कि चुनावी रेवड़ी है बीस सूत्री समिति। जो सत्ता में सिमट कर रह गई है। संविधान के अनुकूल नहीं है। जिले के समाज सेवियों को स्थान नहीं देना न्याय संगत नहीं है और समाज सेवियों के साथ जुमलेबाजी है। सरकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने में जिले के समाजसेवियों का भी बड़ा योगदान रहता है। जो किसी दल से संबंध नहीं रखते हैं और निरंतर समाज की सेवा में लगे रहते हैं। संविधान ने वैसे लोगों को भी सरकारी कमिटियों में रखने का प्रावधान दिया है। मैं सत्ताधारी गठबंधन के कार्यकर्ताओं को बीस सूत्री कमिटी में रखने का स्वागत करता हूं और स्वागत इस बात के लिए भी करता हूं कि रोहतास जिले के प्रभारी मंत्री जयंत राज को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर और सदस्य के रूप में कन्हैया सिंह और अनुसूचित जाति के पासवान वर्ग से दो लोगों को रखा गया है उन लोगों को मैं साधुवाद देता हूं।