
नासरीगंज (रोहतास) स्थानीय नगर के वार्ड 01 स्थित समाज सुधार संस्था (एनोएसडी) कार्यालय परिसर में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य काबुल खान का शनिवार को संस्था के सदस्यों की ओर से फूल माला एवं अंगवस्त्र देकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोग के सदस्य ने संस्था के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए हरसम्भव सहायता प्रदान करने का भरपूर आश्वासन देते हुए कहा कि गरीब अल्पसंख्यकों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर उन्हें शिक्षित करना समाज के लिए अदभुत कार्य है जिसके के लिए संस्था के सदस्य प्रसंशा के योग्य हैं। बताते चलें कि उक्त संस्था के द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब छात्रों को निशुल्क शिक्षा शिक्षकों के द्वारा श्रमदान कर दी जाती है। मौके पर समाजसेवी ताहिर अली उर्फ मो० फिरोज, चुन्ने खान, राजद प्रखंड अध्यक्ष मन्ने खान, जदयू नेता- प्रवेज खान, राजद नगर अध्यक्ष जमील अख़्तर, कांग्रेस नेता-गुलाम मुस्तफा उर्फ बेचू मियां मुख्य पार्षद प्रतिनिधि श्यामुल हक, एवं संस्था के सभी सदस्य एवं ग्रामीण जनता मौजूद थे।