
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। आर एस के पब्लिक स्कूल बस्तीपुर में दुर्गा पूजा की अवसर पर गरबा डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की कक्षा 6 से 12वीं तक कि100 से अधिक बालिकाओं के साथ सभी शिक्षिकाएं भी हर्षोल्लास का प्रदर्शन करते हुए डांडिया की धुन पर थिरकती नज़र आयीं। विद्यालय के निदेशक आनंद सिंह ने नवरात्रों में गरबा डांडिया नृत्य को भारतीय परंपरा एवं संस्कृति का अभिन्न अंग बताते हुए इस तरह के आयोजन को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया। आर एस के पब्लिक स्कूल अपने स्थापना वर्ष से ही उत्तम शिक्षा एवं अनुशासन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अपनी भागीदारी लगातार सुनिश्चित करता रहा है। आकर्षक एवं परंपरागत परिधान में शिक्षिकाओं के साथ बालिकाओं का नृत्य अत्यंत मनमोहक रहा।