
डेहरी आन सोन रोहतास
देश के आंतरिक सुरक्षा में कर्तव्य के दौरान बलिदान हुए पुलिसकर्मियों के साहस समर्पण और उनकी सेवा को हम कभी नहीं भूलेंगे।पुलिसकर्मी राज्य की शक्ति के प्रतीक है। शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने शनिवार को पुलिस लाइन में पुलिस संस्मरण दिवस पर देश व राज्य के आंतरिक सुरक्षा में बलिदान हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि हमारे पुलिसकर्मी देश की आंतरिक सुरक्षा में असमाजिक तत्वों से लड़ते लड़ते बलिदान होते हैं ।अपनी जान को निछावर कर कर्तव्य का निर्वहन करते हैं । कहा कि सीमा के बॉर्डर पर दुश्मन का तो पता होता है लेकिन यहां अपने ही समाज में रहने वाले दुश्मनों से लड़ना होता है।आजादी के बाद अब तक 40 हजार विभिन्न केंद्रीय बल समेत राज्य के पुलिस ने कर्तव्य का निर्वाहन करते अपनी जान न्योछावर किया है ।जिसमे विभिन्न राज्य 10हजार पुलिस कर्मी बलिदान हुए। हमे गर्व है कि कानून का शासन स्थापित करने में हमने बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि समाज के अंदर के दुश्मनों को पहचानना ,मानवाधिकार की रक्षा करना ,भीड़ की भी सुरक्षा करना और समाज में ही रह रहे असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करना है। जरूरत पड़े तो इन काउंटर करना पड़ता है।
एसपी विनीत कुमार ने कहा किदशहरा में असत्य पर सत्य की विजय के लिए रावण का वध किया जाता है। लेकिन यहां कौन रावण है और कौन राम की वेश में है उसका पता चलना कठिन कार्य है । उन्होंने कहा कि हमें अपनी सुरक्षा के साथ साथ निर्दोषों की भी सुरक्षा करनी है। कहा कि अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों को भी जानना होगा ।अधिकारों के कारण पुलिसकर्मियों को पल-पल चुनौतियों का सामना करना पड़ता है ।उन्होंने पुलिसकर्मियों को सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए अलर्ट रहने और जान दिए बगैर सब की सुरक्षा करने को कही । डीआईजी व एसपी ने कर्तव्यों के निर्वाहन में प्राणों की आहुति देने वाले देश के 189 और बिहार के 8 पुलिसकर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
इसके पूर्व जिला पुलिस बल के जवानों ने सार्जेंट के अगुआई में शस्त्र झुका कर शहीद जवानों को सलामी दी। डीआईजी ने अब तक जिले के शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियो के पत्नी व परिजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । डीएसपी मुख्यालय सरोज कुमार साह,एसडीपीओ विनीता सिन्हा, पुनि सुबोध कुमार समेत पुलिस अधिकारियों व जवानो ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर जिले के आंतरिक सुरक्षा में शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
डीआईजी व एसपी ने जिले के शहीद हुए पुलिसकर्मियो की पत्नी व परिजनों को अंगवस्त्र व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । जिन बलिदानियों की पत्नी व परिजनों को सम्मानित किया गया उनमें बलिदानी कुलेश्वर चौधरी (ग्राम मदेना थाना सुर्यपुरा ) की पत्नी इन्द्रावती कुंवर , बलिदानी सुनील कुमार सिंह ,(पकड़िया सिकरौल) के भाई अनिल कुमार सिंह,बलिदानी बिरेंद्र कुमार पासवान(सोन डिहरा,शिवसागर )की पत्नी आशा कुवर,शहीद राजबली सिंह (बिसेनी कला राजपुर) की पत्नी समराजो कुंवर ,शहीद मुकेश कुमार (मुंडाडीहा दावथ) के पिता राम प्रताप सिंह, शहीद ज्ञानेश्वर पासवान( समहुता रोहतास) की पत्नी निर्मला कुंवर, शहीद लक्षमण यादव (बभन तालाब अगरेर )की पत्नी पनकलियां कुंवर,शहीद लक्षमण सिंह (लोहराडीह तिलौथू )की पत्नी सोनिया कुंवर ,शहीद मुन्शी प्रसाद सिंह (नारायण बिगहा पहलेजा डेहरी)की पत्नी बुचकालो कुंवर शामिल थे ।