
काराकाट (रोहतास) स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव कस्बे में खुले मे शौच मुक्त करने के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहित राशि देकर शौचालय बना रही हैं। इसके बावजूद खुले में शौच करने वाले लोग बाज नहीं आ रहे हैं। अब ऐसे लोगों पर लगाम कसने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह ने कमर कस ली है। खुले में शौच करते पकड़े जाने पर एक निश्चित जुर्माना लगेंगे वही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत किरहीं के विभिन्न गांवों में शुक्रवार की देर संध्या और रविवार की सुबह ग्राम पंचायत सिकरियां के विभिन्न गांवों में काराकाट बीडीओ के द्वारा ग्राम पंचायत किरहीं निज ग्राम, बदिलाडीह, आमौरा, रामपुर एवं नावाडीह इत्यादि जगहों पर खुले में शौच करने वाले को सख्त चेतावनी देकर छोड़ा गया और चेतावनी दिया गया कि अगर कोई भी महिला व पुरूष खूले में शौच करते पकड़े जाएंगे तो उन्हें नियमानुसार जुर्माना तथा अर्थदंड सहित रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी। साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों से प्रखंड प्रशासन के प्रयास में भागीदारी निभाते हुए आगे बढ़कर इस कुप्रथा को समाप्त करने के लिए सार्थक सहयोग करने के लिए अपील की गयी। मौके पर बीडीओ राहुल कुमार सिंह, अनिल कुमार पासवान, श्याम बिहारी सहित प्रशासन के लोग उपस्थित थे।