
नौहट्टा (रोहतास) आम तौर पर लोग अपने जन्मदिन दिन के अवसर पर किसी होटल रेस्तरां में जश्न मनाते देखे जाते हैं। लेकिन इससे इतर सुदुरवर्ती जंगल पहाड़ में समाज से कटे लोगों के पास जाकर जन्मदिन के अवसर को यादगार बनाएं तो यह काबिले तारीफ है। आज शनिवार को बिहार झारखंड तथा उत्तर प्रदेश के सीमा पर जंगल पहाड़ी के बीच स्थित रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड अन्तर्गत जनजातीय बाहुल्य गांव डुमरखोह में जाकर शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष पत्रकार अखिलेश कुमार ने अपने पैतृक गांव से करीब 125 किलोमीटर दूर जाकर अपना जन्मदिन मनाया। वहां जनजातीय बच्चों को पहले मिठाईयां खिलाई, पाठ्य सामग्री वितरित की, खेल सामग्री दी तथा वनभोज कराया।