
नौहट्टा।नौहट्टा थाना से करीब दो किलोमीटर दूर डुमरिया गांव के आहर के पास बनुआ गांव के मुन्ना यादव (30)का शव पुलिस को रविवार को मिला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर दोपहर मे पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया। सूत्रों की मानें तो मुन्ना यादव शनिवार की शाम डुमरिया की ओर गया था रात मे लौटा नहीं। नवरात्रि को लेकर जगह जगह कार्यक्रम हो रहा है जिसे देखने के लिए सोंच किसी ने जानकारी नहीं ली। सुबह के समय आहर मे उसकी लाश ग्रामीणों ने देखा। पुलिस को सूचना दी गयी।मृतक के शरीर पर नुकिले औजार से प्रहार किया गया। सिर व पैर पर नुकिले औजार के निशान मिले है।आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी के बुलावा पर मुन्ना डुमरिया गया था घर मे नुकिले हथियार व शाॅट सर्किट से उसकी हत्या कर दी गयी। अपराधियों ने शव को रात मे ही आहर मे लाकर फेंक दिया। ग्रामीण बताते हैं कि युवक काफी व्यवहारिक था। तीन भाई मे सबसे छोटा था। उसके दो बच्चे भी है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष जीतेंद्र यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एफआईआर के लिए अभी आवेदन नही मिला है। पोस्टमार्टम से शव आने के बाद परिजन को बुलाया जाएगा।