![](https://i0.wp.com/kbnews.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-09-at-5.42.34-PM-2.jpeg?fit=761%2C768&ssl=1)
सासाराम (रोहतास) रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारीगण एवं जवानों द्वारा डॉग स्क्वाड की मदद से चेकिंग करायी गई। जिसमें बुकिंग कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम, फुट ओवर ब्रिज तथा गाड़ियों में चेकिंग की गई। कहीं कोई आपत्तिजनक समान बरामद नहीं हुआ। चेकिंग में सहायक अवर निरीक्षक पिंटू चौधरी, सहायक अवर निरीक्षक सुधीर सिंह, आरक्षी शशि कुमार इत्यादि शामिल रहे।
![](https://i0.wp.com/kbnews.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-24-at-7.24.03-PM-1.jpeg?fit=734%2C722&ssl=1)