
अनुमंडल के नवहट्टा थाना क्षेत्र के बनुआ गांव निवासी 30 वर्षीय युवक मुन्ना यादव के हत्या के मामले में चौबीस घंटे के अंदर हत्या के आरोपित एक महिला को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।अन्य की गिरफ्तारी को छापेमारी जारी है।
एसपी विनीत कुमार के अनुसार डुमरिया गांव के आहर के निकट से बानुआ निवासी मुन्ना यादव का शव रविवार को बरामद किया गया था ।इस संबंध में मृतक के पिता बैजनाथ यादव ने हत्या के संबंध में सबिता देवी समेत पांच नामजद व पांच अज्ञात के पर प्राथमिकी दर्ज किया था।पुलिस ने त्वरित कारवाई करते डुमरिया गांव में छापेमारी कर हत्या की आरोपित महिला सबिता देवी को गिरफ्तार की। उन्होंने बताया कि हत्या का कारण आपसी विवाद बताया। मुन्ना को गांव बुलाकर हत्या कर शव को अहरा के पास फेक दिया ।
उन्होंने कहा कि अन्य नामजद आरोपित फरार है ।जिनकी गिरफ्तारी को संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है । विदित है कि डुमरिया गांव के आहर के पास बनुआ गांव के मुन्ना (30)का शव पुलिस को रविवार को मिला था । पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे मे पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया। मुन्ना यादव शनिवार की शाम डुमरिया की ओर गया था रात मे लौटा नहीं। नवरात्रि को लेकर जगह जगह कार्यक्रम हो रहा है जिसे देखने के लिए सोंच किसी ने जानकारी नहीं ली। सुबह के समय आहर मे उसकी लाश ग्रामीणों ने देखा। पुलिस को सूचना दी गयी।मृतक के शरीर पर नुकिले औजार से प्रहार किया गया। सिर व पैर पर नुकिले औजार के निशान मिले है। बुलावा पर मुन्ना डुमरिया गया था घर मे नुकिले हथियार व शाॅट सर्किट से उसकी हत्या कर दी गयी। अपराधियों ने शव को रात मे ही आहर मे लाकर फेंक दिया।