
सासाराम (रोहतास) नवरात्र के दशमी के दिन मंगलवार को रालोजपा जिला प्रवक्ता राजेंद्र पासवान, श्रमिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह अधिवक्ता, प्रदेश नेता डॉ रामाशंकर पासवान के साथ जिले में शांति के लिए डेहरी 12 पत्थर चौक पहुंचकर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की। हनुमान मंदिर में माथा टेका प्रसाद भी ग्रहण किया। मौके पर समिति के अध्यक्ष राजेश शौंडिक, विनय कुमार गुप्ता, कुंवर सिंह, कृष्णानंद शौंडिक, अर्जुन प्रसाद, मनोज शौंडीक, उमेश सिंह, गोपाली बाबू, काशी प्रसाद, धनंजय प्रसाद मौजूद थे। इसके पूर्व अहले सुबह सासाराम के कुराइच हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर में माथा टेका। रामायण मार्केट के मां दुर्गा को भी पूजा अर्चना कर जिले में शांति के लिए सभी देवी देवताओं से प्रार्थना किया।