
डेहरी प्रखंड के डेहरी विधानसभा क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में स्थानीय रजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के मां दुर्गा पर आपत्तिजनक बयान से व्यथित ग्रामीणों ने गांव में उनके प्रवेश पर रोक लगा दी है। ग्रामीण प्रवीण दुबे कहते है कि मां दुर्गा के संबंध में गलत बयानबाजी कर उनका अपमान किया है। उन्होंने कहा कि देवी दुर्गा पर अनर्गल बयान देनेवाले विधायक मेंटल डिप्रेशन में है । उन्हे धर्म पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है । कहा कि समाज में सौहार्द विगाड़नेवाले विधायक के गांव में प्रवेश पर रोक ग्रामीणों ने लगा दी है । सनातन विरोधी हमारी आस्था पर प्रहार करने वाले विधायक को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।