
महाराष्ट्र के पालघाट जिले के नाला सोपारा थाना क्षेत्र के दुष्कर्म के आरोपित को स्थानीय पुलिस के सहयोग से मंगलवार शाम गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
महाराष्ट्र पुलिस के आयुक्त ,मीरा भाइंदर बसई बिरार की विशेष टीम के अवर पुलिस निरीक्षक प्रमोद कदरू व सिपाही संग्राम बी राउत ने स्थानीय नगर परिषद टी ओ पी प्रभारी अनि अंजनी सिंह को टीम ने पूर्वी मोहन बिगहा स्थित घर से देव कुमार( 22) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित वहा एक निजी कारखाना में कार्य करता था।उसने सासाराम की एक पूर्व परिचित 12 वर्षीय नाबालिग को फोन कर वहा बुलाया। उसके साथ दुष्कर्म किया था। घटना की प्राथमिकी गत 11सितंबर को दर्ज की गई। महाराष्ट्र पुलिस की टीम के अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र के मेरा भाइंदर पुलिस आयुक्त ने आरोपित को गिरफ्तारी को टीम गठित किया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल जांच कराया ।अनुमंडल न्यायालय के निर्देश से आरोपित को साथ लेकर रवाना हो गई ।