
सासाराम (रोहतास) रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारीगण एवं जवानों द्वारा निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में चेकिंग करायी गई। जिसमें यात्रियों की असुविधा को देखते हुए सर्कुलेटिंग एरिया में लगने वाले गाड़ियों की चेकिंग की गई। तथा सर्कुलेटिंग एरिया में खड़े बेतरतीब वाहनो को हटाया गया तथा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए टेम्पो ड्राइवर और ई रिक्शा ड्राइवर संग एक मीटिंग की गई। जिसमें टेम्पो ड्राइवर और ई रिक्शा ड्राइवर द्वारा आश्वासन दिया गया कि फुट ओवर ब्रिज के नीचे एवं मेन गेट पर कोई भी वाहन बेतरतीव खड़ा नहीं करेंगे और यात्रियों को कोई असुविधा नहीं होने देंगे। चेकिंग में आरपीएफ़ के अवर निरीक्षक आर के राय, सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार चौधरी, सहायक अवर निरीक्षक आर के पांडेय, आरक्षी सौरभ कुमार इत्यादि शामिल रहे।