
नौहट्टा संवाददाता ।चुटिया थाना क्षेत्र के पड़रिया सोंडिला से पुलिस ने छापामारी कर गुरुवार की सुबह दस लीटर शराब के साथ बुचुन चौधरी को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि बुचुन चौधरी झारखंड से शराब लेकर सोन पर किया था। गुप्त सूचना पर थाना अध्यक्ष मंगल सिंह ने पंडरिया सोनडीला से ही उसे शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर धंधेबाज को न्याय हिरासत में भेजा जा रहा है।