
नौहट्टा संवाददाता ।प्रखंड क्षेत्र के स्कूलो मे गुरूवार से एमडीएम बनना बंद हो गया। जानकारी के अनुसार रसोईया संघ के निर्देश पर सभी रसोइया हडताल पर चले गये जिसके कारण भोजन स्कूल मे नही बना। बच्चो को एमडीएम नही मिला। रसोइया संघ के सदस्यों ने बीआरसी भवन के पास एक बैठक की तथा सात नवंबर को पटना पहुंचने का पोस्टर चस्पाया। एमडीएम प्रभारी शिवानंद प्रसाद ने बताया कि एक दो स्कूल मे एमडीएम बनने की सूचना मिली है जबकि अधिकांश स्कूलो मे एमडीएम नही बना है।