
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। स्थानीय शिवलोक सरोवर पर स्थित पटेल स्मारक प्रांगण में शुक्रवार को पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष राहुल राणा की अध्यक्षता में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर लोगों ने उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। प्रमुख समीरचंद , पैक्स अध्यक्ष धर्मेद्र सिंह , पटेल सेवा संघ के अन्नु कुमार पटेल , दीपक पटेल , प्रवीण पटेल , जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेश पटेल सहित कई वक्ताओं ने सरदार पटेल को राष्ट्रीय एकता और अखंडता का नायक बताया। कहा कि उन्होंने समर्पण की भावना से अपने कर्तव्य और दायित्व का निर्वहन करते हुए देश की प्रगति व एकता कायम कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हम सभी को भी उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से सीख लेते हुए अपने कर्तव्य पथ को निष्ठा और समर्पण के साथ अमल करनी चाहिए। साथ ही पटेल संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा एक बैठक भी आयोजित की गई। जिसमे नवंबर महीने में सरदार पटेल को जयंती को संझौली में प्रमंडलीय स्तर पर आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया। मौके पर संघ से जुड़े आकाश पटेल, दिलीप कुमार, पवन पटेल , मंटू पटेल , प्रवीण कुमार पटेल सहित कई लोग मौजूद रहे।