
बिक्रमगंज। थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर नटवार रोड में गुरुवार की रात डेरा से निकाल कर ड्यूटी पर जा रहे सब इंस्पेक्टर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। इस घटना में सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बताते हुए सासाराम रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अभी कुछ ही दिन पूर्व सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार की बिक्रमगंज थाना में पोस्टिंग हुई है। थाना से महज कुछ ही दूरी पर शहर के नटवार रोड में वे डेरा लेकर रह रहे हैं। गुरुवार को रात्रि में ड्यूटी पर जाने के लिए डेरा से निकले तो रास्ते में बिस्कोमान गेट के सामने वाली गली में एक होटल के समीप कुछ सामाजिक तत्वों की संदिग्ध गतिविधि को उन्होंने देखा। जिस पर हुए सक्रिय होकर मामले को जानना चाहा। पुलिसिया अंदाज में उन्होंने बिस्कोमान गेट के सामने गली में स्थित होटल के पास खड़े चार युवकों से पूछताछ करना शुरू किया। जिस पर आक्रोशित हो युवकों ने सब इंस्पेक्टर पर हमला बोल दिया। उनके हमले से बचने का प्रयास सब इंस्पेक्टर ने किया परंतु वे आक्रामक होकर टूट पड़े। होटल में लगा सीसीटीवी कैमरा में पूरा घटना कैद हो गया है। जिसके आधार पर पुलिस दो लोगों की पहचान होने की बात बता रही है। परंतु उनका डीटेल्स सार्वजनिक करने से परहेज कर रही है। पुलिस प्रशासन के अनुसार सब इंस्पेक्टर पर आक्रमण करने वालों में एक पूर्व का सभापति प्रत्याशी भी शामिल है। थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।