
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी सहित पूरे रोहतास जिले में धनतेरस और दीपावली की तैयारी जारी है। बाजार में खरीददारों को आकर्षित करने के लिए दुकानदार काम शुरू कर चुके हैं। धनतेरस और दीपावली को वैभव के साथ ही महालक्ष्मी के आगमन का त्योहार माना जाता है। आभुषण दुकानदार, लाइट, दीया और मूर्ति बनाने वाले कुम्हार के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स और मोटरसाइकिल एजेंसी तैयारी कर रहे हैं। मिठाई विक्रेता बड़े पैंमाने पर लड्डू और अन्य मिठाई बनाने की तैयारी कर रहे हैं। डेहरी के मां शारदा इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक अजय कुमार का कहना है कि कस्टमर के डिमांड के अनुसार खूबसूरत लाइट्स मंगाए गए हैं। इसके साथ ही सजावट के अन्य सामानों की बिक्री की जा रही है। इस बार बड़े पैमाने पर खरीद की उम्मीद दुकानदार रखे हुए हैं।
गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक योगेंद्र प्रसाद का कहना है कि मोबाइल एसेसरीज के अलावा लाइट्स का स्टॉक रखा गया है। सोने चांदी के दुकानों में धनतेरस के मौके पर खरीददारी की उम्मीद है। सोने चांदी के सिक्कों के लिए कई दुकानदारों ने आकर्षक ऑफर भी दे रखा है। पुनम फैंसी ज्वेलर्स के संचालक अशोक वर्मा का कहना है कि धनतेरस पर ज्वेलरी और सोने चांदी के सिक्के बिकने की उम्मीद है। चांदी के बर्तन की भी डिमांड रहती है।
कामधेनू स्वीट्स के संचालक अरुण गुप्ता का कहना है कि दीपावली में पुजा के मौके पर बड़े पैमाने पर लड्डू सहित अन्य मिठाईयों की खरीद होती है। इसके लिए तैयारी की जा रही है। कारिगरों को ऑर्डर के हिसाब से मिठाईंया तैयार करने को कहा गया है। चैंबर ऑफ कॉमर्स के बबल कश्यप का कहना है कि लंबे समय से बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। त्योहार के मौसम में बिक्री से बाजार में रौनक लौटने की उम्मीद है।
नगर परिषद बस पड़ा के समीप मंगलम बर्तन घर के संचालक सुरेंद्र सेठ ने कहा कि धनतेरस के मौके पर पीतल और स्टील के बर्तन की खरीददारी होती है। इसके लिए अभी से लोग डिमांड कर रहे हैं और बाजार में पहुंच रहे हैं।
इसके अलावा आतीशबाजी के शौकीन लोगों के लिए अलग अलग तरह की पटाखौं और फूलझरियों को बाजार में लाने की तैयारी की गई है। कुम्हारों ने कड़ी मेहनत से दीया और अन्य मिट्टी के बर्तन तैयार किए हैं। बच्चों के लिए विशेष तौर पर थर्मोकोल का बना धरौंदा आकर्षण का विषय रहेगा।