
सासाराम शहर के वार्ड संख्या 19 में संचालित मुगलपुरा सुलेमानगंज में बूचड़खाना संचालित किए जाने के मामले में नगर निगम द्वारा 17 लोगों को नोटिस दिया गया है। शहर में अवैध बूचड़खाना संचालित किए जाने के मामले में लोगों ने नगर निगम को में आवेदन देकर नगर आयुक्त से गुहार लगाई थी। जिसमें बूचड़खाना से मवेशियों को वध करने के बाद मांस, हड्डी, रक्त और मल-मुत्र का उचित निपटान न कर उसे नाली में फेक दिया जाता है। जिससे गंदगी और सड़ांध उत्पन्न होता है जिस कारण जन जीवन प्रभावित होने की बात कही गई। बूचड़खाने से परेशान उक्त मोहल्ले के लोगों ने नगर आयुक्त से त्राहिमाम की गुहार लगाई गई थी। स्थानीय लोगों के आवेदन पर नगर आयुक्त ने वार्ड जमादार व तहसीलदार से जांच प्रतिवेदन की मांग की गई थी। जांच में मामला सही पाए जाने के बाद नगर आयुक्त को सौंपे गए प्रतिवेदव के आधार पर नोटिस देने की कार्रवाई की गई है। नगर आयुक्त ने कहा कि नोटिस के माध्यम से आवैध तरीके से चल रहे बूचड़खाना को बंद नहीं किए जाने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।