
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)।
जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के दारानगर के रहने वाले वालमिकी लाल ने डेहरी एसडीपीओ, एसपी और डीआईजी को आवेदन देकर जानमाल के रक्षा करने की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि गांव के पड़ोस में रहने वाले गुलबहार खान और उनके साथी आए दिन परिवार के लोगों को प्रताड़ित करते हैं। उन्होंने कहा है कि मैजिक गाड़ी खड़ा करने को लेकर उनके बेटे के साथ मारपीट की गई। पीड़ित का आरोप है कि इस मामले में संबंधित थाने में पदस्थापित कर्मी एजाज अहमद ने शिकायत करने पर धमकी दी है। आरोप है कि संबंधित थाना के एसएचओ भी इस मामले में एकपक्षीय कार्रवाई कर रहे हैं। शिकायत पर किसी भी तरह की सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।