
काराकाट (रोहतास) थाना क्षेत्र में सरकारी विद्यालय में निरंतर चोरी जो रुकने का नाम नही। प्राथमिक विद्यायल चिल्हा में चोरी होने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक लाल बहादुर पाल ने प्राथमिकी दर्ज कराई। वही प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि यह चोरी दिनांक 5 नवम्बर 2023 के रात्रि कुछ अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिया गया। रात्रि में खिड़की तोड़कर भंडार गृह घुस कर 250 की. ग्रा. की चावल की चोरी कर ली गयी। वही महीने भर में काराकाट थाना क्षेत्र में कई चोरी हो चुका है। श्रीनगर प्लस टू सुकहरा में भी कुछ समय पहले तीन बार चोरी हुई थी, इटवा की सरकारी विद्यालय में भी अनाज चोरी का मामला सामने आया था। ऐसे ही कई चोरी सरकारी विद्यालय में होते आ रहा है।