
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दिए गए अमर्यादित बयान पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कड़ी निंदा करते हुए मंडल अध्यक्ष गुड्डू सिंह के नेतृत्व में पुतला दहन किया। सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से हमने बयान को सुना है कोई कल्पना नही कर सकता कि मुख्यमंत्री इतना घटिया स्तर के बयान देंगे इनके बयान से बिहार शर्मसार को गया है बिभन्न राज्य की महिलाओं ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है इनका दिमागी सन्तुलन खराब हो चुका है आगामी चुनाव में इनका बयान महंगा पड़ेगा हम सभी कार्यकर्ता निंदा करते है और महिलाओं के सम्मान में आगे रहेंगे अनाप सनाप बोल कर बिहार को बर्बाद करने का काम कर रहे है बुजुर्ग जीतन राम मांझी पर बोल कर बहुत गलत किए है ज्यादा दिनों तक ढोंग नही चलेगा संगठन को मजबूत करते हुए इन्हें कुर्शी से उतारने का काम करेंगे इस कार्यक्रम में राजेश्वर प्रसाद अरुण चौबे महामंत्री हरिशंकर मिश्रा उपाध्यक्ष ऋषि कांत दुबे उर्फ गुड्डू दुबे प्रीतम चन्द्रवंशी कुलदीप चौधरी रामप्रवेश चंद्रवंशी,रॉबिन सिंह अनिल चौबे,जितेंद्र मेहता, रणधीर कुशवाहा नारद मुनि सिंह, संजय गुप्ता घनजय दीक्षित डॉ जयगोविंद प्रसाद अजय सिंह राणा राकेश चौबे रामचंद्र पासवान, महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम देवी धर्मेंद्र दुबे जयप्रकाश चौबे बिभूति पाठक ओमप्रकाश चन्द्रवँशी रोहित चन्द्रवँशी तरुण पांडेय महेंद्र पासवान विकास राम भानु मांझी,छोटू बिंद, प्रह्लाद मुसहर,मनु मुसहर,बरझर मुसहर,सुखडी मुसहर सहित सभी कार्यकर्ताओं मौजूद थे।