
सासाराम (रोहतास) राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता कुमारी शकुंतला सिंह ने सीएम नीतीश कुमार द्वारा बिहार विधान परिषद में दिए गए अश्लील वक्तव्य का पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एवं मंत्री लेसी सिंह का समर्थन किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। सीएम के अश्लील वक्तव्य से देश भर की महिलाएं शर्मसार हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अश्लील वक्तव्य दिमागी बीमारी एवं पागलपन का परिचायक है। स्वास्थ्य विभाग को त्वरित कार्रवाई करते हुए सीएम के दिमाग की जांच करानी चाहिए।