
सासाराम (रोहतास) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी रोहतास की बैठक आशुतोष सिंह उपाध्यक्ष बिहार प्रदेश सह जिला प्रभारी रोहतास के नेतृत्व में मंगलवार को सासाराम जिला कार्यालय में किया गया। जिसका संचालन रोहतास के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रामबाबू ने किया। इस बैठक में सभी कार्यकर्ताओं की राय से बौलिया रोड आदर्श कॉलोनी सासाराम के विमलेश सिंह को युवा प्रकोष्ठ के रोहतास जिला अध्यक्ष बनाया गया। जो पूर्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता के पद पर थे। उन्हें युवा प्रकोष्ठ रोहतास जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इस अवसर पर आशुतोष सिंह उपाध्यक्ष बिहार प्रदेश सह रोहतास जिला प्रभारी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के राय से आज से विमलेश सिंह युवा प्रकोष्ठ रोहतास के कमान संभाले हैं और रोहतास जिला में सभी युवा नौजवानों को पार्टी से जोड़कर गांव-गांव हर प्रखंड और रोहतास जिला मे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी युवा प्रकोष्ठ को बहुत ही मजबूत करने का काम करेंगे। इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बनने के बाद बिमलेश सिंह ने कहा कि जिस तरह सभी लोगों ने हम पर विश्वास करके मुझे युवा प्रकोष्ठ रोहतास जिला अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने कहा कि मैं पूरा कोशिश करुंगा कि रोहतास जिला में पार्टी को हर प्रखंड, हर पंचायत, हर गांव में जाकर पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा और पार्टी के हर छोटे बड़े बैठकों में शामिल होने का काम करूंगा और युवा को पार्टी से जोड़ने का काम करूंगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह, युवा जिला अध्यक्ष विमलेश सिंह, पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रामबाबू, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संगीता देवी, भूतपूर्व सैनिक के जिला अध्यक्ष परशुराम सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमीर इकबाल बालीजी, सुषमा देवी, धनंजय दुबे, लता सिन्हा, बंटी पाठक, एनुल खान, अनिल सिंह, गंगा देवी, संजय दुबे, सतीश पासवान, विनोद चौधरी, आकाश पासवान, विशेश्वर प्रसाद गुप्ता, सिकंदर शर्मा, राकेश सिंह, इन्दु देवी, संतोष यादव, पप्पु सिंह सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए।