
सासाराम (रोहतास) जिले में आम जनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। इस दिशा में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं का निरंतर निरीक्षण एवं अनुश्रवण किया जा रहा है और सिविल सर्जन तथा जिला स्वास्थ्य समिति को लगातार आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। अभी हाल ही में दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को जिला पदाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया था तथा निरीक्षण में पायी गई कमियों तथा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए थे। जिसके अनुपालन की भी सतत समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, स्वास्थ्य को निर्देश दिया गया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पैथोलॉजी तथा जांच की सुविधा अबिलंब प्रारंभ की जाय। सभी पीएचसी, सीएचसी एवं अनुमंडलीय स्वास्थ्य केन्द्रों (रेफरल अस्पतालों) में साफ सफाई, निर्धारित नि: शुल्क दवाईयां, विभिन्न जांच इत्यादि उपलब्ध कराने एवं रोगियों को प्रदान करने का निदेश दिया गया था। 30 नवंबर 2023 तक इसका अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है। जिले में चिकित्सकों, एएनएम तथा जीएनएम की सूची तैयार किया जाय। जिसका चिकित्सालयों की आवश्यकता अनुसार रेशनलाइज किया जाएगा। जिससे जिले में उपलब्ध चिकित्सीय मानव बल तथा सभी सरकारी अस्पतालों के बीच में एक तार्किक वितरण किया जा सके। जिससे सभी चिकित्सालयों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहे। सदर अस्पताल में बने नए चिकित्सा भवन में 23 नवंबर से कार्य संचालित कर दिया जाय। इसके लिए पूर्व से सभी प्रबंध करने का निर्देश भी दिया गया है। सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान दिये गए निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया एवं 30 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच में किसी भी समय पुन: सदर अस्पताल का निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय अनुश्रवण टीम एवं सहयोगी पार्टनर्स के द्वारा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर उपरोक्त सुविधाओं की उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। 21 नवंबर 2023 को स्वास्थ्य विभाग की पुनः समीक्षा की जायेगी।
सरकार द्वारा निर्धारित सभी स्वास्थ्य सुविधाएं सभी निर्धारित स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध रहे तथा सुगमता से आम जनों को उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया तथा इसमें किसी भी प्रकार कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार के द्वारा सभी स्वास्थ्य सुविधाएं जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। लगभग 150 तरह की दवाएं एवं कई जांच निशुल्क किया जा रहे हैं। सभी आम जनों से अपील है कि वह इन सुविधाओं का लाभ प्राप्त करें।