नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गत 30 नवंबर तक लगभग छह करोड़ लोग अस्पताल में भर्ती हुए और इसके लिए 77,298 करोड़ रुपये के खर्च की स्वीकृति दी गई है। मंत्री ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गत दो दिसंबर तक देशभर में 11,733 निजी स्वास्थ्य केंद्रों सहित कुल 26,774 अस्पतालों को योजना के लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
मांडविया ने कहा कि इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 और 2023-24 के बीच गत 30 नवंबर तक 4.98 करोड़ दावे प्रस्तुत किए गए हैं।