
करगहर (रोहतास) शनिवार को स्थानीय शिव मंदिर परिसर में बीजेपी विधानसभा कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष शशि पाण्डेय ने तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष अरुण पाण्डेय ने किया। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि मंडल के सभी शक्ति केंद्रों पर पार्टी द्वारा गठित टीम पहुंचकर कार्यकर्ताओं को जागरूक करेगी। मौके पर जिला महामंत्री अशोक साह, लोकसभा विस्तारक अमित टीकाधारी, अमित कुमार, राकेश कुमार पाण्डेय, राजेंद्र तिवारी, केशव साह, श्रीभगवान साह, बबलू दुबे, सतीश कुमार सिंह, रजनीकांत दुबे, श्रीराम राय, बंटी राय आदि शामिल रहे।