
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े ही सादगी व श्रद्धा पूर्वक मनाई गई महापुरुषों की जयंती
स्वर्ण भास्कर संवाददाता
कुदरा (कैमूर) भारतीय जनता पार्टी प्रखंड कार्यालय सहित प्रखंड अंतर्गत शक्ति केन्द्रों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े ही सादगी व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रणेता स्वर्गीय मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस एक साथ मनाया गया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के ने बताया गया कि स्वर्गीय मदन मोहन मालवीय जो की काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रणेता रहे हैं तो पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई उन महापुरुषों में से एक थे जो की बिना किसी लोभ के समाज की सेवा करने में विश्वास रखते थे। उनके द्वारा जानकारी दिया गया कि प्रखंड कार्यालय सहित प्रखंड अंतर्गत आने वाले सभी शक्ति केंद्रों पर दोनों महापुरुषों के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर जयंती मनाया गया। जिसमें उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह, महामंत्री रंजन सिंह, मंगल गुप्ता, अनिल चंद्रवंशी, अभिषेक कुमार गुप्ता, हरि ओम शरण सहित प्रखंड के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
