
अभिषेक कुमार, संवाददाता,तिलौथू। उत्तराखंड के टनल में फंसे 41 मजदूर में से एक तिलौथू प्रखंड के सुशील शर्मा से मिलने के लिए गांव जवार के सैकड़ो हजारों लोग खड़े थे। लेकिन सिर्फ एक सेल्फी के लिए। सैकड़ो आश्वासन देने वाले, कोई साथ नहीं दिख रहे हैं। मीडियाकर्मियों से बातचीत में सुशील ने कहा कि स्थानीय सांसद छेदी पासवान आवास पर होने के बावजूद भी 6 घंटा इंतज़ार किये, अपने घर पर बैठा रखा, पर मिले नहीं। उन्होंने कहा कि एक महीने से काम का इंतजार कर रहा हू। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस व्यक्ति से माननीय प्रधानमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री स्वयं बात किए, मिले और बहुत ही सराहना की। अब उससे मिलने के लिए स्थानीय सांसद को भी समय नहीं है। इसे ही गरीबी का मजाक बनाना कहते हैं। सुशील ने कहा कि घर पर एक माह से बैठा हूं काम कहीं नहीं मिल रहा है। बीजेपी प्रखंड संजय तिवारी ने कहा कि सांसद जनप्रतिनिधि हैं और स्थानीय सरोकार के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। इस तरह का आरोप में किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है।
