
डेहरी आन सोन(रोहतास)
नव वर्ष शहर व ग्रामीण क्षेत्र में चहुओर उल्लास व उमंग के साथ सोमवार को मनाया गया । एनीकट व इंद्रपुरी बराज पर लोगो ने पिकनिक किया ।वही मंदिरों में भी दर्शन को भारी भीड़ उमड़ी । नववर्ष मनाने को कल आधी रात से ही शहरवासी उत्साह में थे जैसे ही 12:00 बजा बम पटाखों से शहर गुंजायमान हो गया । शहर के कुछ होटलों में नव वर्ष के आगमन को ले गीत संगीत का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया । जश्न के साथ लोगों ने वर्ष 2023 की विदाई किया और नए वर्ष2024 का अभिनंदन किया गया । ठंड के कारण पिकनिक स्पॉट पर गक्त वर्षो की तुलना में कम लोग पहुचे ।घरों में भी नववर्ष को लेकर बच्चों में खासे उत्साह का माहौल देखा गया। लोगों ने इन्द्रपुरी बराज एनिकट बराज के पास सोन नदी के बालू पर लिट्टी चोखा व स्वरूची भोजन का आनंद लिया । डेहरी बाजार स्थित हनुमान मंदिर व प्रख्यात झारखंडी महादेव मंदिर में अहले सुबह से आस्था की भीड़ उमड़ी ।लोगो ने पूजन कर नए वर्ष में सभी के लिए मंगलकामना की । एनिकट सोन नदी में कई ने नौकायन का आनंद उठाया। हुडंगई को रोकने को पुलिस प्रशासन ने आज भी सड़को पर बाइक अभियान चलाया । ट्रिपल लोड में दर्जनों बाइक पकड़े गए जिसे फाइन ले छोड़ा गया ।