
डिजिटल टीम, डेहरी। स्थानीय आवासीय सनबीम पब्लिक में स्काउट एंड गाइड की प्रवेशिका प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों ने अपने हुनर को दिखा शनिवार को अपने सहपाठियों को प्रोत्साहित किया।प्राचार्या,अनुभा सिन्हा व सचिव राजीव रंजन सिन्हा के अनुसार विद्यालय में विद्यालय में स्काउट का चार दिवसीय प्रवेशिका प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।संस्था के चार सदस्यीय टीम ने विद्यालय के छात्रों को मानसिक व भौतिक रूप से माता को प्रशस्त करते हुए प्रभावशाली तरीके से संपन्न किया गया बच्चे काफी उत्साहित दिखे तथा बड़ी रुचि के साथ भाग लिया। स्काउट एंड गाइड से जुड़े छात्रों ने स्ट्रक्चर बनाकर आपात स्थिति में मदद करने, पिरामिड बनाने सहित अनेक प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रशिक्षण में भाग लेने के महत्व को बताया गया। बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक अनुशासन की बेहतरी,स्वास्थ्य बेहतरीन के साथ सर्वांगीण विकास के लिए यह कार्यक्रम काफी उपयोगी साबित होगा।