डेहरी आन सोन
भाजपा ने बारह पत्थर दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार को मकरसंक्रांति के सरसता खिचड़ी भोज आयोजित कर भाजपा के संस्थापक रहे स्व कैलाश प्रसाद सराफ को श्रद्धासुमन अर्पित किया ।खिचड़ी वितरण कार्य का शुभारंभ पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ने की ।मौके पर पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह उर्फ भोला , जिला महामंत्री प्यारे लाल ओझा ने मकरसंक्रांति की महत्ता पर प्रकाश डाला । कहा कि सौभाग्य की बात है कि स्व कैलाश सराफ ने जनसंघ व भाजपा को सींच कर इस मुकाम तक पहुंचाया ।आज पार्टी के नेतृत्व में देश विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है ।आज पार्टी के लिए गर्व की बात है कि आज उनके पुत्र डेहरी नगर अध्यक्ष अशोक सोनी पद पर सेवा में लगे है । मौके पर अंबुज साहू, रविशंकर राय,कुंवर सिंह , अरुण कुमार पप्पू, दिग्विजय उपाध्याय आदि मौजूद थे ।
बीजेपी ने डेहरी शहर में किया समरसता खिचड़ी भोज आयोजित
Leave a comment