शिक्षा से ही सब कुछ संभव: बिनोद बिहारी बांके
डेहरी-ऑन-सोन रोहतास
शरीर की खुराक भोजन है तो आत्मा का खुराक भजन है। उक्त बातें जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ निर्मल कुशवाहा ने प्रखंड क्षेत्र के ब्रेकअप ग्राम में झारखंड में पद स्थापित सहायक अभियंता ददन राम के पिता स्वर्गीय चंद्रदीप राम के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कही। इस दौरान स्वर्गीय चंद्रदीप राम के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि नेक दिल और सच्चे इंसान थे स्वर्गीय चंद्रदीप बाबू उन्होंने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जो आज उनके पांचो पुत्र सरकारी नौकरी में विराजमान है उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाए।
झारखंड सरकार में उपसचिव रहे बिनोद बिहारी बांके ने कहां की शिक्षा से ही सब कुछ संभव हो सकता है। वहीं, मशहूर व्यास रामदेव राम नागदेव राम बंधु राम शिवजी ढोलक वादक उदय कुमार बैंजो बाधक पिंटू सहित कई कलाकारों द्वारा भजन एक ही बुंद से साहेब मंदिर उड़ेहलन हे राम , भजन कीर्तन में पूरी रात श्रोता झुमते रहे। श्रद्धांजलि सभा में उनके पुत्र नंदू कुमार राम अवतार राम कृष्णा राम सतीश देव अमित कुमार अभिजीत कुमार सुदर्शन राम अंबेडकरवादी शत्रुघन राम, संटू राम आलोक कुमार बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राम वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र मिश्रा मदन कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।