
बिक्रमगंज। नगर के डिहरी रोड मौनी बाबा कुटिया के सामने अनुमंडल प्रशासन और नगर प्रशासन के प्रयास से नव निर्मित बस स्टैंड से मकर सक्रांति के दिन से बसों का परिचालन शुरू हुआ.हालांकि पहले दिन कुछ बसें ही लगी और पूर्व के बस स्टैंडों पर आज भी टिकट बुकिंग काउंटर नजर आए,लेकिन सभी का कहना है की धीरे धीरे हम सभी लोग नव निर्मित बस स्टैंड से ही अपना बुकिंग काउंटर संचालित करेंगे.पहले दिन मुसाफिरों को कोई परेशानी ना हो इसी का ध्यान रखते हुए हम लोग अभी तक काउंटर नहीं हटाए है.बता दें की नव निर्मित बस स्टैंड के लिए नगर प्रशासन अनुमंडल प्रशासन के कड़े निर्देश पर बसों के ठहराव के लिए वहां बस स्टैंड बनवाने पर काम शुरू किया.और आज उसी तत्परता की देन है की पहली बार नगर में बसों के ठहराव के लिए एक बस पड़ाव बन कर तैयार हुआ है.सभापति मनोरंजन सिंह का कहना है की यह बिक्रमगंज की जनता के लिए बहुत बड़ी सौगात है.उन्होंने कहा की अभी केवल बसों का ठहराव शुरू हुआ है लेकिन जल्द ही वहां यात्री सुविधाओं का ख्याल करते हुए कई सुविधाओ को उपलब्ध करवाया जायेगा.इधर नगर की जनता और आम आवाम का कहना है की पूर्व अनुमंडलाधिकारी उपेंद्र पाल की कोशिश का ही यह नतीजा है की वहां बस स्टैंड नजर आ रहा है. वर्ना कितने अधिकारी आए और कितने अधिकारी चले गए लेकिन नगर के लिए बस स्टैंड का कोई हल नजर नहीं आता था.जबकि नगर का निर्माण 1967 में तत्कालीन मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के समय में ही हुआ था.तब से आज तक बस स्टैंड का निर्माण नहीं हो सका था.और 1984 में जब अनुमंडल का दर्जा बिक्रमगंज को मिला तब लोगों को आस जगी की निश्चित ही यहां बाकी सुविधाएं जल्द मिलेंगी.लेकिन उसे भी मिलने में 40 साल लग गए.लेकिन इतने दिनो बाद भी लोगों को बस स्टैंड की सुविधा मिल गई लोग इसी पर बहुत खुश हैं.
कौन क्या बोले
पूर्व अनुमंडलाधिकारी उपेंद्र पाल ने जानकारी मिलने पर बड़ी खुशी जाहिर की.बोले की बिक्रमगंज नगरवासियों को बस स्टैंड की सौगात मिली बधाई,उम्मीद है जल्दी ही वहां अन्य सुविधाएं भी मिल जायेंगी.
नगर सभापति मनोरंजन सिंह ने कहा की मकर सक्रांति के अवसर पर नगर के बसों का परिचालन शुरू हुआ इसके लिए बस संचालकों को धन्यवाद की उन्होंने नगर के लोगों की भावनाओ को समझा.जल्द ही वहां अन्य सुविधाओ का इंतजाम होगा. ईओ मनोज कुमार ने कहा की लोग थोड़ा समय दे सब कुछ धीरे धीरे व्यवस्थित हो जायेगा. पूर्व सभापति रब नवाज खान और गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बसों के स्टैंड से परिचालन पर खुशी व्यक्त की और कहा की नगर प्रशासन वहां सभी सुविधाएं मुहैया कराए ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो.