रेलवे सुरक्षा बल नियम-257(सिविल प्रशासन से संपर्क) एवं रेलवे सुरक्षा बल नियम-259.1(राजकीय रेल थाना से संपर्क) के अनुपालन में यात्रियों की सुरक्षित एवं संरक्षित यात्रा के मद्देनजर एवं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट-डेहरी ऑन सोन क्षेत्राधिकार में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से मुझ निरीक्षक राम विलास राम के आमंत्रण पर मानवाधिकार महिला प्रमंडल अध्यक्ष सह जिला पार्षद,राजपुरा श्रीमती रेशमा कुमारी, महिला प्रमंडल उपाध्यक्ष सह तेलकप मुखिया अनिता टोप्पो, मानवाधिकार प्रमंडल अध्यक्ष डॉ0 चंदन कुमार, प्रमंडल उपाध्यक्ष धीरू शर्मा, प्रमंडल प्रवक्ता पटना मनीष श्रीवास्तव,जिला संगठन सचिव बिरेंद्र कुमार,संगठन सचिव मंजू देवी,संगठन सचिव विमला देवी साथ अन्य टीम सदस्य एवं राजकीय रेल थाना डेहरी ऑन सोन के पीo पीo अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह एवं अन्य बल व पुलिस प्रशासन से आये अधिकारी एवं जवान रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन पर उपस्थित हुए। जहां मुझ निरीक्षक राम विलास राम द्वारा गणमान्य लोगों से संपर्क स्थापित किया एवं रेल के बेहतर परिचालन के मुद्दों पर चर्चा करते हुए उनके बीच जागरूकता अभियान चलाकर रेलवे सहायता संख्या-139, रेलवे में यात्रा के दौरान अपरिचित लोगों से संपर्क न बनाने, चलती ट्रेन में न चढ़ने,अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग न करने, चलती ट्रेन पर पत्थर न फेंकने एवं रेल नियमों का पालन करते यात्रा करने का संदेश दिया गया एवं इस संदेश से अपने संबंधित ग्रामीणों को भी अवगत कराने का आग्रह किया गया।मानवाधिकार टीम द्वारा कार्यक्रम के अंत में गरीबों एवं जरूरत मंदों के बीच कंबल वितरित किया गया।