डेहरी आन सोन (रोहतास)
राज्य सरकार के जिले के पर्यटन स्थलों पर उपलब्ध सुविधाओ के सर्वे की घोषणा से लोगो में खुशी है ।पर्यटक स्थलों के दिन बहुरने के आसार जगे है ।सरकार जिले के रोहतास किला,शेरशाह का मकबरा, गुप्ता धाम, इंद्रपुरी बराज व शेरगढ़ किले का सर्वे कराएगी। पर्यटन स्थलों का सर्वे कर सुविधाओ के अभाव का पता करेगी।सर्वे की जिम्मेवारी पर्यटन सूचना केंद्र के प्रभारियों को दी गई है।उन्हे 15 दिनों में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है ।रिपोर्ट में सड़क मार्ग की स्थिति,रेलवे और हवाई अड्डे से दूरी,आने जाने के साधन,वाहनों की उपलब्धता,शौचालय, पेयजल,बिजली की उपलब्धता,पर्यटकों के सुरक्षा की व्यवस्था, ठहरने के इंतजाम,होटल किस स्तर के है, एटीएम,बाजार की स्थिति, रेस्टुरेंट,मनोरंजन के अन्य साधनों की मौजूदगी पर रिपोर्ट देंगे ।
जिले के पर्यटक स्थलों के दिन बहुरेंगे, सुविधाओ के सर्वेक्षण को ले खुशी
Leave a comment