डेहरी ऑन सोन रोहतास
अयोध्या में चल रही श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को ले शहर राममय हो गया है ।शहर के मुख्य बाजार भगवाध्वज व विद्युत झालरो से सज गए है ।कार्यकर्ता एवं हिंदू समाज के लोग 22 जनवरी के कार्यक्रम की व्यापकता एवं भव्यता को ले उत्साहित हैं ।
शहर में मंदिरों को विद्युत झालरो से सजावट की गई है ।रविवार को कई मंदिरों में अखंड हरिकीर्तन होगी ।
विहिप के जिला मंत्री पंकज कुमार उर्फ गोपी ने मीडिया को बताया कि गत 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चल व्यापक गृह संपर्क अभियान के दौरान दो हजार से अधिक टोलियो में दस हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने जिले के गांव से ले शहर तक 5 लाख से अधिक परिवारों में अक्षत वितरण किया गया ।साथ ही उन्हें प्रभु श्री राम के चित्र एवं निमंत्रण पत्र के साथ संपर्क किया गया।
उन्होंने बताया कि गृह संपर्क अभियान के निमित्त बनी टोलियो में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,विचार परिवार के कार्यकर्ता, मातृ शक्ति एवं समाज के अन्य मत पंथ एवं विचारों का भी व्यापक सहयोग मिला।
उन्होंने कहा कि पूरे गृह संपर्क अभियान के दौरान समाज एवं राम भक्तों ने मिलकर 5 लाख से अधिक परिवारों से संपर्क का लक्ष्य प्राप्त किया । उन्होंने बताया कि श्री राम जन्मभूमि का प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के दिन जिले के प्रत्येक मंदिरों में विभिन्न श्री राम से संबंधित सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करेंगे। सुबह 11 बजे से एक बजे तक श्री राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण जिले के प्रमुख मंदिरों एवं केंद्रों पर होगा। भंडारा और प्रसाद आदि की भी व्यवस्था रहेगी ।
डेहरी के न्यू डिलिया दुर्गा मंदिर से दुर्गावाहिनी शहर में शोभा यात्रा निकलेगी । उन्होंने बताया कि 21 जनवरी से ही जिले में श्री रामचरितमानस का पाठ अनेकों स्थान पर तय हुआ है। उन्होंने कहा कि समाज के परिवार से आह्वान किया कि 22 जनवरी को सभी अपने नजदीकी मंदिर पर एकत्रित होकर कार्यक्रमों में सहभागिता करें ।
गृह संपर्क अभियान का लक्ष्य पूरा, शहर भगवाध्वज व विद्युत झालरों से पटा
Leave a comment