डेहरी आन सोन (रोहतास )। जिला पुलिस मुख्यालय डेहरी-ऑन-सोन व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस पर को तिरंगा शान से लहराया और इसके संग संग लहराई देश की आन बान और शान । जगह-जगह चौराहा, तिराहा सरकारी ,गैर सरकारी कार्यालयों ,कॉलेजों ,स्कूलों में सुबह से ही राष्ट्र भक्ति गीतों की गूंज एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाने का संदेश देती रही। संविधान की रक्षा को देशभक्तों व पुलिसकर्मियो की बलिदान की अलख जगाते तिरंगे को सलामी दी गई। पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के मौके पर एसपी विनीत कुमार ने जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि रोहतास जिले की स्थापना से पूर्व एसपी का कार्यालय यहां 1963 से है ।राज्य के पुराने पुलिस केंद्र है । संविधान की रक्षा के लिए देश के पुलिस और आर्मी के बलिदान को हम नमन करते हैं । उन्होंने कहा की रोहतास पुलिस ने गणतंत्र याने आम जनों को समानता का अधिकार के दिलाने के लिए अदम्य साहस का परिचय दिया है ।बलिदान भी दिया है। उन्होंने पुलिस कर्मियों को उग्रवाद की समस्या को आम जनों के सहयोग से साहस का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस के आधारभूत संरचना में लगातार वृद्धि व सुधार हो रहा है ।15ओपी खोले गए ।12 ओपी को थाना बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है । उन्होंने कहा कि इस वर्ष जिले को 51 सिपाही की वृद्धि हुई है । एसपी ने महिला पुलिस व जिला पुलिस के सलामी गारद का नेतृत्व किया ।
जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने को ले अपराधियों वह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में बलिदान हुए पुलिसकर्मियों के स्मारक पर माल्यार्पण किया गया। डीएम नवीन कुमार एसपी एसडीपीओ शुभांक मिश्र एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह व अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके पूर्व एसपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर झंडोत्तोलन किया।वही बिसैप दो परेड मैदान में कमांडेंट लिपि सिंह ने सशस्त्र बल के सलामी गारद का निरीक्षण किया और संबोधित किया।इसके पूर्व राज्य में कर्तव्य पालन के दौरान उग्रवादियों व अपराधियों के मुठभेड़ में शाहिद जवानों की स्मृति में बने अमर जवान का उद्घाटन किया ।मौके पर डीएसपी अरुण कुमार ,अन्य पुलिस अधिकारी ,जवानों के परिजन व शहरवासी मौजूद थे । शहर के सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यालयों ,कॉलेजों ,विद्यालयों महाविद्यालयों में भी गणतन्त्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । माता देवरानी अस्पताल में जदयू राज्य परिषद सदस्य डॉ निर्मल कुशवाहा ,सनबीम पब्लिक स्कूल में निदेशक राजीव रंजन कुमार उर्फ पन्नू जी, जल संसाधन विभाग कार्यालय पर मुख्य अभियंता ओम प्रकाश सिंह , शाहाबाद पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय पर डीआईजी नवीन चंद्र झा , महिला कॉलेज में प्राचार्य , डॉ दिग्विजय सिंह,जवाहर लाल नेहरू कालेज में डॉ कमल नयन, राम किशोर सिंह कॉलेज में डॉ ललन सिंह ने झंडोतोलन किया। आवासीय सनबीम पब्लिक स्कूल में सचिव राजीव रंजन ,अरविंद अकेडमी में निदेशक कृष्णा प्रसाद ने झंडोतोलन किया । राजकीय मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक संजय कुमार , डालमियानगर स्थित मॉडर्न ग्लोबल स्कूल में डॉ कुमार अंशुमन ,डेहरी प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड प्रमुख पुनम देवी, डेहरी थाना पर थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता महिला थाना पर अनंता कुमारी,, एसीएसटी थाना पर रामनिहोरा राम सिडीसिएम कार्यालय पर सचिव सह जमुहार पैक्स अध्यक्ष प्रभात रंजन उर्फ निरज, चकन्हा पैक्स गोदाम पर पैक्स अध्यक्ष कमलेश मोहन सिंह एवं डेहरी नगर राजद कार्यालय पर अध्यक्ष अमरेन्द्र पाल चकन्हा पंचायत भवन पर मुखिया पुनम देवी डेहरी स्टेशन रोड स्थित गुरुकुल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सह समाधान केन्द्र के सीईओ कुमार सविनय तारबंगला राजद कार्यालय पर जिला पार्षद धनंजय यादव जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला कार्यालय पर अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने झंडोत्तोलन किया।