डेहरी आन सोन। शाहबाद पुलिस प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा तीन जिलों रोहतास,भोजपुर व बक्सर जिले के 10 पुलिस निरीक्षकों को डीएसपी के पद पर प्रोन्नति मिलने के बाद बैज लगा शुभकामनाए दी ।प्रोन्नति के बाद सभी को डेहरी ऑन सोन स्थित डीआईजी कार्यालय में योगदान कराया गया है। डीआईजी नवीन चंद्र झा के अनुसार भोजपुर जिले में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक शशि शेखर चौधरी, रणधीर मिश्रा ,अनिल कुमार सिंह ,कमलेश्वर कुमार ,अविनाश कुमार सिंह, रोहतास जिले में पदस्थापित दयानंद शर्मा ,कुमार धर्मेंद्र ,सुबोध कुमार एक और सुबोध कुमार दो व बक्सर जिले के मनोज कुमार सिंह को मुख्यालय के निर्देशों के आलोक में तत्काल प्रभाव से डीआईजी कार्यालय में योगदान कराया गया है। उन्होंने कहा की आपको ईमानदारी पूर्वक कर्तव्य निर्वहन के कारण यह प्रोन्नति मिली । जहा भी रहे ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वाह करे।लोगो को समय से न्याय मिले ।उन्होंने सभी के उज्वल भविष्य की कामना की ।मौके पर डेहरी के एसडीपीओ आईपीएस अधिकारी शुभांक मिश्र मौजूद थे ।