भागलपुर। राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम एनटीपीसी के कहलगांव बिजली परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक
के रुप में अजय शर्मा ने आज पद भार ग्रहण किया ।निवर्तमान परियोजना प्रमुख नारायण प्रकाश शाहर से श्री शर्मा ने प्रभार लिया।श्री अजय शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक, प्रतिष्ठित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से बी.एससी मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 1989 बैच के स्नातक और 1989 बैच के कार्यकारी प्रशिक्षु, के रूप में कार्यभार संभाला । श्री शर्मा ने एनटीपीसी में 34 वर्षों से अधिक के प्रभावशाली करियर के साथ, दादरी थर्मल और ईओसी कॉर्पोरेट सेंटर (ऑपरेशनल सर्विसेज) में विभिन्न पदों पर रहते हुए कई महत्वपूर्ण उपलब्ध्यिों को हासिल कर निगम को गौरवान्वित किया है । ऊर्जा क्षेत्र का उनका व्यापक ज्ञान, उनके मजबूत प्रबंधकीय कौशल के साथ मिलकर, उन्हें परियोजना को प्रभावी ढंग से चलाने और इसे अधिक सफलता की ओर ले जाने में सक्षम करेगा।
श्री अजय शर्मा के मुख्य महाप्रबंधक के पद पर योगदान पर वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मियों एवं विभिन्न संघों एवं यूनियनों ने स्वागत करते हुए विश्वास जताया कि एनटीपीसी कहलगांव एनटीपीसी की प्रमुख परियोजनाओं में से एक है, जो क्षेत्र की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। श्री अजय शर्मा के कुशल नेतृत्व में कहलगांव परियोजना विद्युत उत्पादन, सुरक्षा, पर्यावरण,स्वास्थ्य, खेल-कूद, शिक्षा एवं सामाजिक कल्याण में अनेकों महत्वपूर्ण उपलब्ध्यिा हासिल करते हुए परियोजना एवं निगम की प्रतिष्ठा को और अधिक उॅचाइयों तक पहुचायेंगे । श्री शर्मा के नेतृत्व में, कहलगांव परियोजना दक्षता, विश्वसनीयता और स्थिरता में नए मानक स्थापित करना जारी रखेगी।
NTPC के कहलगांव बिजली परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अजय शर्मा ने लिया पदभार
Leave a comment