गया: दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने बोधगया के महाबोधी रिजॉर्ट में भाजपा के विधायक और विधान पार्षद पहुंचे है. जिनका तिलक लगाकर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे ने के बाद भाजपा के एमएलसी डा. नवल किशोर यादव ने बिहार में खेला होवे के सवाल पर कहा कि बीजेपी संगठन मे विचार और मंथन का दौर हमेशा चलते रहता है. बीजेपी हर रोज फ्लोर टेस्ट करते रहते हैं. हमलोग एकजुट है. जो खेला होवे की बात कर रहे हैं, कहीं मुर्दा भी कुश्ती लड़ता है. यह सब खत्म हो गया और सरकार भी बन गयी. फ्लोर स्टेट में भी पता चल जाएगी. वही कांग्रेस विधायकों के हैदराबाद जाने के सवाल पर कहा कि पूजा करने और माथा मुंडन कराने गए हैं. राहुल गांधी सभी को टिका लगवाने में लगे हैं. वहीं भाजपा के बिहार मुख्य सचेतक डा. प्रदीप जसवाल ने कहा कि भाजपा राष्ट्र के प्रति कटर है, इसीलिए टूटने का सवाल नहीं है. अभी हमलोग 128 है और फ्लोर टेस्ट के दिन संख्या और बढ़ी रहेगी. राजद और कांग्रेस अपनी पार्टी बचाए, एनडीए एकजुट है. हालांकि कई विधायकों ने कहा की राजद के लोग अब जेल जाने की तैयारी करे और अपनी पार्टी को बचाए. एनडीए के पास 128 से अधिक विधायकों का समर्थन है. खबर लिखे जाने तक 30 विधायक और 14 विधान पार्षद समारोह में पहुंच चुके है और धीरे-धीरे विधायकों और पार्षदों का पहुंचने का सिलसिला जारी है.