पटना; पटना उच्च न्यायालय की जानी मानी महिला अधिवक्ता और एडवोकेट्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष, श्रीमती छाया मिश्र ने बिहार के प्रस्तावित वार्षिक बजट में वित्त मंत्री श्री सम्राट चौधरी से अनुरोध किया है कि वकीलों के लिए दस करोड़ का कल्याण कोष बनानें की घोषणा की जाए. छाया मिश्र ने कहा कि बिहार में एक लाख 15 हजार निबंधित वकील हैं,जो अनुमंडल से उच्च न्यायालय स्तर तक प्रैक्टिस करते हैं. गुजरात में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी वार्षिक बजट में पांच करोड़ का वकील कल्याण कोष बनाया था,बिहार की तुलना में गुजरात छोटा राज्य है,वहां वकीलों की संख्या भी बिहार से कम ही है. श्रीमती छाया मिश्र ने सरकार से निवेदन किया कि वकीलों के लिए बीस लाख का बीमा,दस लाख तक का मेडी क्लेम की भीं व्यस्था की जाए. श्रीमती छाया मिश्र ने राज्य में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की भीं मांग की.