नौहट्टा ।पंडुका गांव के पास सोन नदी पर बिहार झारखंड को जोडने वाली पंडुका पुल का निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है। प्राक्कलन में निर्धारित मानक में जो सीमेंट ,छड़ को उपयोग करना है उसके बदले घटिया सीमेंट, छड़ का उपयोग किया जा रहा है।पुल निर्माण के कार्य में लापरवाही बरती जा रही है।कार्य की यही स्थिति रही तो पंडुका पुल भी ध्वस्त न हो जाएगा। उक्त बातें रविवार को पंडुका मे पुल भ्रमण के दौरान पुल निर्माण कार्य को देख कर पुर्व विधायक ललन पासवान ने कही। उन्होंने कहा कि पुल मे सोलह बीस पच्चीस एमएम छड़ का प्रयोग करना है जबकि दस बारह एमएम का प्रयोग किया गया है।लोकल कंपनी का छड़ है। कहीं कहीं प्राक्कलन के अनुसार काम हुआ है। वहीं एक ऐसा कंपनी का सिमेंट का प्रयोग किया जा रहा है जो इस पुल निर्माण में उपयोग नहीं करना है। विधायक ने कहा कि इसकी शिकायत केंद्रीय मंत्री से किया जाएगा।पुल निर्माण का जांच कराया जाएगा।सुपरवाइजर ने विधायक को बताया कि समय सीमा के अंदर पुल निर्माण पुरा किया जाएगा। पुल की कनेक्टिविटी एनएच से करना है। फोरलेन सडक का निर्माण होगा लेकिन सडक निर्माण गांव से किया जाएगा।तो चालीस गांव के सैकड़ो घर टूट जाएगा। सडक चौड़ीकरण के सोन मे मरीन ड्राइव के लिए मांग किया गया है विधायक ने कहा कि सोन से बालू का उठाव नही होने के कारण टीला बन गया है। यदि सोन मे अचानक लाखों क्यूसेक पानी आ जाए तो दर्जनों गांव डुब जाएगा। इधर के सोन नदी में बालू उत्खनन नहीं होने से बालू के टीला बन गया है।टीला पर सघन झाड़ियाँ उग गए है जिसमें जंगली जानवर का बसेरा बन गया है।मौके पर पर पुर्व विधायक जवाहिर प्रसाद, भानु मिश्रा, राजेश्वर प्रसाद,अरूण चौबे, दीपक चौबे,गुड्डू दूबे , बबलू पाठक,दयाशंकर, थे।