डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के पत्र के आलोक में एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास अरुण कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार 9 मार्च 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिले के बैंक प्रबन्धकों के साथ सासाराम में एक बैठक की गई। उक्त बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्रा के प्रकोष्ठ में कई गई। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्रा ने की। जिसमें सचिव सचिन कुमार मिश्र ने सभी बैंक प्रबन्धकों को निर्देश दिया कि वे अपने -अपने बैकों से संबधित पक्षकारों को नोटिस निर्गत करायें जिससे कि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन हो सके। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि सभी बैंक प्रबंधक अपने बैंको से संबंधित सर्टिफिकेट वादों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकार में जमा करें। जिससे संबंधित पक्षकारों को वादों में उनसे संबंधित पक्षकारों को नोटित निर्गत किया जा सके। बैठक में बैंक के तरफ से कौशल कुमार, अनरूद्ध सिंह, हरेन्द्र सिंह, प्रियतम कुमार, गौरव कुमार, रामानन्द सागर सहित अन्य लोग उपस्थित हुए। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि व्यवहार न्यायालय में सुलहनीय वादों से संबधित पक्षकारों को नोटिस भेजने हेतु बनाने का कार्य पारा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा किया जा रहा है। जिसे पक्षकारों को भेजा जाएगा।