
सासाराम (रोहतास) बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के पत्र के आलोक में एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास अरुण कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार बुधवार को विधिक सहायता समिति से संबंधित बैठक का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में उनके प्रकोष्ठ में किया गया। उक्त बैठक विधिक सहायता समिति के सदस्य अनुमंडलीय न्यायिक दण्डाधिकारी सासाराम एवं जी पी सासाराम के साथ की गई। बैठक में मंडल कारा सासाराम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास से प्राप्त आवेदनों पर विचार किया गया एवं उस पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके बाद प्राप्त आवेदन के आधार पर बन्दियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु सहमति प्रदान की गई। उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास के सचिव सचिन कुमार मिश्रा ने दी।
