सासाराम (रोहतास) शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ के एन तिवारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्माक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे जिले के सभी एम ओ आई सी, बी एच एम, एवं जिले से डी आई ओ, सी डी ओ, डी पी एम, डी ए एम, डी पी सी आदि ने भाग लिया। जिसमें जिला पदधिकारी द्वारा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया।
2. एम ओ आई सी नासरीगंज एवं बी एच एम को देर से मीटिंग में आने और बिना किसी सूचना के मीटिंग से चले जाने के उनसे स्पस्टीकरण तथा वेतन बंद करने का निर्देश सिविल सर्जन के द्वारा दिया गया। 3. फैमिली प्लानिंग पखवाड़े में लक्ष्य के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया। 4. सभी बी एच एम, बी सी एम, एम ओ आई सी को निरीक्षण कर अनुपालन के साथ डी एच एस को भेजना है। 5.100 से कम ओपीडी करने वाले चिकित्सक का मानदेय बंद करने का निर्णय लिया गया।
6.भब्या पोर्टल से संबंधित जानकारी सभी बीएच एम एवं एम आई ओ सी को दिया गया। 7. स्वास्थ्य से संबंधित सभी सूचकांकों को एक एक कर पीपीटी के माध्यम से दिखाया गया एवं कम उपलब्धि वाले ब्लोक को चेतावनी देते हुए सुधार करने का निर्देश दिया गया। 8. चेनारी, डिहरी अनुमंडल अस्पताल, सीएचसी दावत, सीएचसी काराकाट को लक्ष्य एवं एन क्यू ए एस का प्रमाणीकरण करने हेतु सभी बीएचएम को निर्देशित किया गया।
सिविल सर्जन ने जिला के चिकित्सकों संग की समीक्षात्मक बैठक
Leave a comment