
डेहरी आन सोन (रोहतास)। शहर के रोहतास औरंगाबाद की सीमा जवाहर सेतु के पास शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के स्वागत को भारी संख्या में राजद नेताओं का जुटान हुआ लेकिन काफिले के नही रुकने से निराश हो कर भारी मन से सभी अपने घर लौट गए ।तेजस्वी यादव आज जन विश्वास यात्रा के क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग से औरंगाबाद जाने वाले थे । दोपहर से ही राजद के वरिष्ट नेता पूर्व जिलाध्यक्ष बुचूल सिंह यादव,मनोज गुप्ता ,राजद अति पिछड़ा के प्रदेश महासचिव गुड्डू चंद्रवंसी,धनजी यादव समेत कार्यकर्ता जवाहर सेतु के पास माला और पार्टी का झंडा लेकर खड़े थे । निर्धारित समय से विलंब औरंगाबाद पहुंचने को ले उनका काफिला तेज गति से गुजर गाया ।जिसे ले कार्यकर्ताओ निराश हो गए । उनके काफिले के गुजरने के कुछ मिनट पूर्व पहुंचे स्थानीय राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कार्यकताओं को जानकारी दी की । औरंगाबाद के निर्धारित कार्यक्रम में विलंब होने के कारण तेजस्वी जी का काफिला यहां नहीं रख सका निराश होने की जरूरत नहीं है उन्होंने सभी को आगामी तीन मार्च को पटना में आयोजित होने वाले जनविश्वास यात्रा रैली में भाग लेने का आह्वान किया।