सोननगर।सुचारू रेल परिचालन के साथ रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि हेतु रेलवे लगातार प्रयासरत है। सुरक्षा, संरक्षा एवं समय पालन रेलवे की प्राथमिकता है।इसी क्रम में सोननगर,पहलेजा व डेहरी स्टेशन पर उन्नयन के कार्य किया गया।उक्त बातें पूर्व मध्य रेल के प्रधान मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता एक नाथ मोहकर ने कही।उन्होंने बताया कि डीडीयू रेल मंडल के अंतर्गत बीडी सेक्शन में नवनिर्मित तीसरी लाइन से जुड़ाव हेतु सोननगर स्टेशन पर आरआरआई सिस्टम के उन्नयन व बड़े पैमाने पर यार्ड संरचना में परिवर्तन करते हुए आरआरआई सिस्टम में 84 नए रूट जुड़ गए हैं। इसके साथ ही अब सोन नगर स्टेशन के आरआरआई सिस्टम की रुट क्षमता 342 हो गई है।इस उन्नयनिकृत सिस्टम से डीडीयू मंडल में रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि में सहायक होगा। विशेषकर इस क्षेत्र में कोयला लदी मालगाड़ियों के त्वरित आवागमन में सुविधा होने के साथ बीडी सेक्शन में रेल परिचालन तेज एवं सुगम होगा। साथ ही संरक्षा भी और सुदृढ़ होगी।
पूर्व मध्य रेल में पहला ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग सिस्टम
साथ ही डीडीयू मंडल के अंतर्गत 10 किलोमीटर लंबे सोन नगर- डेहरी ऑन सोन तथा डेहरी ऑन सोन- पहलेजा ब्लॉक सेक्शन में पूर्व मध्य रेल का पहला ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग सिस्टम लगाया गया। यह सिस्टम रेल खंड में ट्रेनों के ऑटोमेटिक रूप से आवागमन एवं नियंत्रण में सहायक होगा। संरक्षा में वृद्धि के साथ इससे लाइन क्षमता में वृद्धि होगी तथा ट्रेनों का और त्वरित परिचालन सम्भव होगा।
रेलकर्मियों की आश्रितों को दिए अतिरिक्त 7 लाख
पुसौली स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान रन ओवर होने वाले शहीद स्व सुधांशू ज्योति के आश्रितों को 3 लाख 61हजार 500 रूपये व शहीद स्व हरदेव प्रसाद के आश्रितों को भी 3 लाख 61 हजार 500 रूपये की रेलवे द्वारा समापन भुगतान के अतिरिक्त पीसीएसटीई एक नाथ मोहकर ने अपने हाथों से दीं। और ऐसे प्रयासो को रेलकर्मियों की नेक पहल बताया।
ईसीआरकेयू ने एक नाथ मोहकर को संविधान देकर किया सम्मानित
यूनियन ने पीसीएसटीई के द्वारा
रेलकर्मियों के आश्रितों को अतिरिक्त मदद व रेलकर्मियों के बीच थरमस वितरण किए जाने की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं ईसीआरकेयू अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान के नेतृत्व में संविधान की कापी एवं फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया ।इस अवसर पर ईसीआरकेयू के उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप, संजय यादव,जगत सिंह सहित बड़ी संख्या में यूनियन से जुड़े रेलकर्मियों उपस्थित थे।
————————————————-
मौके पर मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता पूर्व मध्य रेल मुदित कुमार श्रीवास्तव,अपर मंडल रेल प्रबंधक दिलीप कुमार, वरीय मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता राजेश कुमार कुशवाहा,उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार विभाग बीके यादव, सीनियर डीईएन विकेश कुमार, मंडल परिचालन प्रबंधक धीरज कुमार,एडीईन सुमन कुमार, अविनाश यादव, अनिल रजक आदि सहित दर्जनों मंडल स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।