डेहरी-ऑन-सोन रोहतास
नगर परिषद डिहरी-डालमियानगर के मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर तथा वरीय मण्डल अभियंता, डीडीयू को डेहरी ऑन सोन स्थित मकराइन रेलवे ब्रिज मरम्मत, ट्रेन का ठहराव और विस्तार डेहरी ऑन सोन में कराने के सम्बन्ध में पत्र लिखकर मांग की है। लिखे गए पत्र मे मुख्य पार्षद ने कहा कि डेहरी ऑन सोन स्थित मकराइन रेलवे ब्रिज 10 महीनों से बंद पड़ा है जिसके कारण मथुरी पुल ही एक विकल्प बचा है जिसके कारण लाखो जनता को प्रतिदिन बहुत परेशानी उठानी पड़ती है,पूरा डेहरी शहर में सुबह से शाम तक जाम लगा रहता है जिसके कारण एम्बुलेंस भी कई घंटो तक जाम में फसी रहती है कभी कभी मरीज कि जान भी चली जाती है। बिना विलम्ब मकराइन रेलवे ब्रिज को ठीक कराया जाये। डीडीयू-गया रेलखंड के बीच डेहरी ऑन सोन सबसे ज्यादा फुटफॉल और राजस्व देना वाला एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। इसके साथ- साथ यह डेहरी ऑन सोन बरकाकाना रेलखंड का मुख्य केंद्र बिंदु भी है इस कारण डेहरी ऑन सोन स्टेशन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है कि प्रतिदिन का लगभग 14 लाख रुपये का राजस्व और लगभग 15 हज़ार यात्रीयों का प्रतिदिन आना जाना है। 25 लाख से ज्यादा की आबादी डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर आश्रित है और डेहरी पुलिस जिला मुख्यालय के साथ साथ शाहाबाद का उप प्रमंडलीय मुख्यालय भी है। डेहरी ऑन सोन के राजस्व और फुटफॉल के देखते हुये निम्नलिखित ट्रेनों का ठहराव होने से करोड़ों रुपये का अतिरिक्त राजस्व कि प्राप्ति होंगी और स्थानीय जनता को सुविधा भी मिलेगी। उन्होने 12937/38 हावड़ा-गाँधीधाम गर्भा एक्सप्रेस 12323/24 हावड़ा -बाड़मेर एक्सप्रेस 22323/24 कोलकाता -गाज़ीपुर सिटी एक्सप्रेस
11427/28 पुणे -जसीडीह एक्सप्रेस
12495/96 कोलकाता -बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव तथा
03671/72 आरा-सासाराम मेमू
03673/74 आरा-सासाराम मेमू का
विस्तार भी डेहरी ऑन सोन तक करने की मांग की। वही राजद नगर अध्यक्ष धनंजय यादव ने भी इस संबंध मे पत्र लिखकर मांग किया है।